बरुआसागर(झाँसी)बरुआसागर-झाँसी राजमार्ग पर बने नोटघाट बेतवा पुल से एक महिला के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर हड़कम्प मच गया।जब तक सहायता पहुंच पाती,उसके पहले ही महिला की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बरुआसागर-झाँसी राजमार्ग के मध्य नोटघाट पुल के ऊपर से एक महिला की नदी में कूदने से मौत हो गयी।उपस्थित लोगों की मानें तो बताया गया कि एक महिला झाँसी की ओर से एक सवारी आपे से आकर बेतवा पुल के निकट उतरी।आपे के चले जाने के उपरांत एकाएक उक्त महिला ने पुल की पट्टी पर चड़ते हुए नदी में कूद गयी।नदी में महिला को देख मोके पर मौजूद लोगों ने ओरछा पुलिस को सूचना दी,वहीँ घटना की सूचना मिलने पर बरुआसागर पुलिस वरिस्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार वेश भी मौके पर पहुँचे।घटना छेत्र ओरछा थाना मप्र से जुडा होने के कारण ओरछा पुलिस ने नदी में मछुआरों की मदद से उक्त महिला को बाहर निकाला।पाया कि महिला की मौत हो चुकी है।महिला ने शरीर पर पीले कलर की ब्लाउस, पेटिकोट पहनी हुई है।ओरछा पुलिस द्वारा म्रतक महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया कि म्रतक महिला की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।उक्त महिला कौन है,कहा से आयी, ओर नदी में कुंदकर जान देने का कारण अभी भी बना हुआ है।शिनाख्त उपरांत ही सारे तथ्य उजागर हो सकेंगे।
रिपोर्ट:अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर