बेटे को लेने गए युवक की हत्या, ससुरालियों पर हत्या कराने का लगा आरोप

बरेली। मंदिर के पास एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा मिला। परिजन पहुंचे और लहूलुहान शव देखकर मृतक के ससुरालियों पर ही हत्या का आरोप लगाया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को बेटे को लेने अपने ससुराल गया था। उसके बाद उसका कुछ पता नही चला। बुधवार की दोपहर मंदिर के पास झाड़ियों मे उसका शव मिला। परिजन युवक को लेकर अस्पताल गए लेकिन डाॅक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। परिजन ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा रहे है। बिथरी चैनपुर के गांव इटौआ बेनीराम गांव निवासी अनारकली पत्नी कालीचरण ने बताया कि उनका बेटे मनोज कुमार की शादी इज्जतगनर के मल्हपुर गांव निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद उसे एक बेटा भी हुआ। आरोप है कि काफी समय से मनोज की पत्नी व ससुरालियों से अनबन थी। जिसके चलते उसकी पत्नी बेटे का लेकर मायके चली गई थी। इन दिनों मनोज के बेटे की परीक्षा होने वाली थी। जिसके लिए मंगलवार को मनोज बेटे ससुराल लेने के लिए निकला और उसके बाद घर नही लौटा। बुधवार की दोपहर में इटौआ बेनीराम गांव के लोग गांव के बाहर बने मंदिर के पास झाड़ियों से निकले तो मनोज लहूलुहान हालत मे मिला। जानकारी पर परिजन आए और मनोज को लेकर अस्पताल गए लेकिन डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मनोज के ससुरालियों पर हत्या कर शव गांव के बाहर फेंकने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहने की बात कह रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *