बरेली। बुधवार देर रात शहर के पुराना बस अड्डे पर तीन बच्चे अर्द्धबेहोशी की हालत मे मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल मे जब उन्हें हल्का होश आया तो बच्चों ने बताया कि उन्होंने मां के दिए हुए लड्डू खाए थे। मां ने यह कहकर दिए थे कि प्रसाद के लड्डू है। उधर जब मामले की सूचना बच्चों के पिता को लगी तो वह भी जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी यानि अपने चचेरे भाई पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है। बेटी इशिता शर्मा ने मां रितिका शर्मा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। आपको बता दें कि मूलरूप से शाहजहांपुर के तिलहर के बहादुरगंज मोहल्ले की रहने वाले युवक ने बताया कि करीब आठ साल पहले उनकी शादी हुई थी। दो बेटी इशिता आदिश्री और एक बेटा आरव समेत पूरा परिवार खुशी से रहता था। इसी बीच उनकी पत्नी के उनके चचेरे भाई से अवैध संबंध हो गए। करीब छह महीने पहले उन्हें यह बात पता चली। तब से घर में कलह क्लेश रहने लगा। इसके बाद वह बच्चों और उसे छोड़कर उसके चचेरे भाई के साथ चली गई। वह कभी किच्छा तो कभी किसी और जगह रहने लगा। इन दिनों वह किच्छा मे रह रहा था। बच्चे अपनी मां से अक्सर बात करते रहते थे। मगर पति की बात कभी नही हुई। पति ने बताया कि वह बच्चों को अक्सर मिलने बुला लिया करती थी। दो बेटियां तो बिना बात करे मान जाती मगर बेटा मां से बिना मिले नही रहता था। आरोपी महिला ने मंगलवार को उसने बच्चों को मिलने के लिए किच्छा बुलाया। जिस पर उनके तीनों बच्चे मां से मिलने गए। जब बुधवार को बच्चे घर लौटने लगे तो उसी दौरान चचेरा देवर अपने साथी के साथ मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचा। मां ने बच्चों को मिठाई खाने के लिए कहा लेकिन सभी ने कहा वो बाद मे खाएंगे। जिसके बाद बरेली पुराने रोडवेज पहुंचकर बच्चों ने मिठाई खाई तो तीनों को चक्कर आने लगे। इसी दौरान उनकी बड़ी बेटी ने किसी राहगीर से मदद मांगी और पिता को फोन कर सूचना दे दी। कुछ देर मे कोतवाली पुलिस पहुंची और तीनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जब वह अस्पताल पहुंचे तो बच्चे बेहोश थे। होश आने पर बच्चों ने बताया कि मां ने जो मिठाई दी थी। उसको खाने के बाद तीनों लोग बेहोश हो गए थे। फिलहाल बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी व चचेरे भाई समेत उसके दोस्त पर बच्चों को मिठाई में जहर देकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। डा. शैलेश रंजन ने बताया कि मेडिकल में कोई स्पष्ट कारण नहीं आया है। फूड प्वाइजनिग की आशंका है। जांच पड़ताल के दौरान जब पुलिस ने किच्छा में रह रही बच्चों की मां से बात की तो उन्होंने बच्चों से मिलने की बात से स्पष्ट मना कर दिया। कहा कि बच्चे उनके पास मिलने आए ही नही। इसके बाद अब मामला उलछता हुआ नजर आने लगा। पुलिस अब बच्चों के पिता को भी शक की निगाहों से देख रही है। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि मामले में पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है। तहरीर मिली है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव