बरेली। जनपद के आंवला तहसील के भमोरा थाना क्षेत्र मे एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बेटी की ससुराल जा रही 55 वर्षीय महिला की टेंपो से गिरने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार की सुबह थाना बिनावर क्षेत्र के गांव पुठी निवासी द्रोपा देवी (पत्नी लज्जाराम) अपनी बेटी के ससुराल मे चल रहे विवाद के कारण भमोरा थाना क्षेत्र के गांव ताहरपुर जा रही थी। पुठी मोड पर उनकी बेटी अंजलि और उसके ससुराल वालों से मुलाकात हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। विवाद के दौरान द्रोपा देवी टेंपो से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में नया मोड़ तब आया जब अंजलि के ससुरालियों ने उल्टा अंजलि और उसकी मां पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भमोरा थाना प्रभारी रचित राम ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव