बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज मे बेटी की हत्या के मामले मे जेल मे बंद पिता की जमानत कराने मे असफल होने पर युवक ने गले मे अंगोछे का फंदा डालकर कमरे मे कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह उसका शव कमरे में लटका मिला। उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव गोकुलपुर गरगइया निवासी विशाल (19) अपने घर में अकेला ही रहता था। वह एक फैक्टरी में काम करता था। उसका पिता रमेश अपनी बेटी की हत्या करने के मामले मे एक साल से जेल मे बंद है। विशाल की मां की पहले ही मौत हो चुकी है। एक छोटी बहन है जो दिल्ली रिश्तेदारी मे रहती है। आसपास के लोगों ने सोमवार की शाम से उसका दरवाजा बंद होने पर शक के आधार पर दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नही खुला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम पुलिस के साथ पहुंचे। उन्होंने अंदर से दरवाजा तोड़ा तो विशाल का शव छत के कुंडे से लटका दिखा। इंस्पेक्टर को स्थानीय लोगों ने बताया कि विशाल नशे का आदी था। उसकी ज्यादातर कमाई नशे में ही खर्च हो जाती थी। बताया गया कि वह अपने पिता को बहुत चाहता था और उसकी जमानत कराने मे लगा था। पिता की जमानत कराने की पूरी कोशिश की लेकिन सफलता नही मिल सकी। इससे वह परेशान रहने लगा। लोगों ने आशंका जताई कि शायद इसी अवसाद में विशाल ने फंदा लगाकर जान दे दी।।
बरेली से कपिल यादव