- देर से उठाया गया कदम दुरूस्त : बंदना सिंह
- जाँच जारी रखकर अन्य अल्ट्रासाउंड और क्लिनिक पर कारबाई करे जिलाधिकारी
बिहार/समस्तीपुर- सोमवार को
जिले के चर्चित घटना, बेटी की शव बना कुत्ते का निबाला, मामले में आइहा, ऐपवा, भाकपा माले, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की लंबी संघर्ष एवं मिडिया की बेहतर भूमिका, प्रशासन की सार्थक पहल से काशीपुर के तनु सदन, आकाश हाँस्पिटल श्री राम हेल्थ एंड चाइल्ड केयर आदि को, जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन द्वारा सिल किए जाने की घटना को, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता मो० सगीर ने प्रशासन के इस कदम को देर से उठाया गया दुरूस्त कदम कहा है। महिला नेत्री बंदना सिंह ने बताया कि प्रशासन तमाम अवैध अल्ट्रासाउंड एवं क्लिनिक की जाँच जारी रखकर मानक पर खड़ा नहीं उतरने वाले संस्था को अविलंब बंद करे एवं दोषियों को जेल भेजे। उन्होंने कहा कि अगर ओर पहले कारबाई की जाती तो आरोपियों को सामान लेकर भाग पाना एवं गुप्त कागजात जलाना असंभव हो जाता। इन कागजातों से कई राज दफध कर दिए गए। नेताओं ने सीएस से जिलाधिकारी के पास जाँच रिपोर्ट लिक होने की भी जाँच व आरोपियों पर कारबाई की मांग की है।
– कैशर खान, समस्तीपुर, बिहार