शाहजहांपुर -यूपी के जिला शाहजहाँपुर मे थाना बंडा क्षेत्र के ग्राम उदयपुर खखरा मे एक महिला ने घरेलू कलह के कारण फाँसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।परिजनों ने बताया कि सुबह 10बजे लगभग गीता ने अपने भाई को फोन पर बताया कि हमें ससुराल बाले आये दिन परेशान करते और मारते पीटते है।और आज भी परेशान कर रहे है।जब गीता का भाई गीता के ससुराल पहुंचा तो उसने गीता को मरा हुआ पाया।तब जाकर बहन की मौत की खबर अपने घरवालों को दी।गीता के मायके से गीता की माँ व उसके परिवार बाले मौके पर पहुंचे।बेटी की लाश देखते ही सुरजा देवी का हाल खराब हो गया।और बेटी की लाश देखते ही माँ सुरजा देवी की भी मौके पर मौत हो गयी।
माँ और बेटी की मौत से पूरे गांव मे मातम सा छाया हुआ है।
मृतका के चचेरे भाई अनिल ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे करीब हमें पता लगा कि गीता की सास व जेठानी से कुछ कहा सुनी व लड़ाई हुई है।औऱ उन लोगों ने मार दिया है।और कहा कि हमें न्याय चाहिए और जो दोषी हो उन पर कार्यवाही हो।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट