बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल के कर्मचारी ने बच्ची का इलाज कराने आई महिला के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत की। महिला ने आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना भुता क्षेत्र निवासी दंपती प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल मे अपनी 15 दिन की बच्ची का इलाज करा रहे है। बच्ची की मां ने प्रेमनगर थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम को बताया कि 10 अक्तूबर की रात वह अस्पताल के बेसमेंट में बने शौचालय में गई थी। पीछे से अस्पताल मे काम करने वाला कर्मचारी दोहना पीतमराय निवासी आसिफ रजा पहुंच गया। आसिफ ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। अश्लील हरकतों का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। आसिफ ने महिला के कपड़े उतारने का प्रयास किया। महिला का पति पहुंचा तो आसिफ जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्रेमनगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव