आजमगढ़- प्रदेश में भले ही बेटियों की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वाड समेत तमाम दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आज़मगढ़ शहर के मध्य में स्थित प्रतिष्ठित अग्रसेन कन्या इण्टर कॉलेज में आज़ छुट्टी के समय उस समय हंगामा हो गया जब कुछ युवक स्कूल से निकल रहीं लड़कियों के साथ बाहर ही छींटाकशी व छेड़खानी करने लगे। इसी दौरान कुछ परिजनों ने एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया और लोग युवक को कॉलेज के कार्यालय में ही खींच ले गए। आरोप था कि रोज़ाना ही इस प्रकार की हरकत की जाती है और लड़कियों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जाता है। कार्यालय में दोनों पक्ष में तूतू मैं मैं व मारपीट भी हुई। सूचना पर आनन फानन में पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर युवक को अपने हिरासत में ले ली। बता दें कि आये दिन की स्कूल के बाहर छेड़खानी की सूचना के बाद एसपी ने एक दिन पूर्व ही कार्रवाई का आदेश दिया था और एंटी रोमियो के तहत कार्रवाई का निर्देश भी दिया था लेकिन इसके बाद भी पुलिस की हनक काम नहीं आयी और शोहदों के हौसले बुलंद हैं।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़