बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे अनुकरणीय, अभिनंदनीय सेवा कार्य-माली

राजस्थान-सादड़ी| राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के इको क्लब द्वारा विद्यालय व नगर में बेजुबान पक्षियों के पानी के लिए परिंडो की व्यवस्था अनुकरणीय अभिनंदनीय सेवा कार्य है,इस पुण्य कार्य में हमें भी सहभागी बनना चाहिए। उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में इको क्लब के तत्वावधान में युवा संघ के सहयोग से परिंडा वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस अवसर पर इको क्लब प्रभारी व गाइडर सरस्वती पालीवाल ने इको क्लब की स्थापना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। सुशीला सोनी ने गाईड को सेवा का पर्याय बताया। इस अवसर पर प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी, कविता कंवर ने भी विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने विद्यार्थियों, शिक्षको, अभिभावकों को परिंडे वितरित किए। माली, पालीवाल के निर्देशन में बालिकाओं ने स्थानीय विद्यालय में परिंडे लगाए। इस अवसर पर महावीर प्रसाद, शकुंतला जैन, मनीषा ओझा,वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा, मोहनलाल, नरेन्द्र बोहरा हरीश कुमार ललित बोस, बीएड प्रशिक्षु हेमलता रावल समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में संचालित इको क्लब द्वारा वर्ष पर्यन्त पर्यावरण,कचरा प्रबंधन, जीवदया,जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में सेवा कार्य व सेवा गतिविधि की जाती है।
————————————-
पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *