शाहजहांपुर- शाहजहांपुर थाना जलालाबाद क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद। दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने बिजली कर्मचारी को मारी गोली। बाइक सवार बिजली कर्मचारी को रस्ते में घेर कर बदमाशों ने मारी गोली युवक के पैर में लगी गोली युवक की हालत गंभीर। मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी शाहजहांपुर थाना जलालाबाद के मोहद्दीनपुर की घटना वही गोली आरिफ की दाईं जांघ में लगी गोली लगने से घायल आरिफ वहीं गिर पड़ा। आरोपी मौके से फरार हो गए वही लोगो ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद लेकर गई जिसके बाद उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रंजिश में आज जब आरिफ बिजली का बिल निकालने जा रहा था, तब उस पर हमला कर दिया वही सीओ जलालाबाद ने बताया की आरिफ नाम के युवक के गोली लगी है डायल 112 को सूचना मिली मोके पर पहुंची घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और जांच की जा रही है कि घटना की बजह क्या है और किसने गोली मारी है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा