बेखौफ़ बदमाशों ने असलहों के बल पर शराब सेल्समैन से लूटी 9 लाख की नकदी

आजमगढ़ – बैखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कोटिला नहर पुलिया के पास असलहे के बल पर शराब सेल्समैन से 9 लाख नकदी लूट कर फरार हो गया। घटना के बाद पीडित ने सूचना पुलिस को दी तो पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया। मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुटी रही। सैल्समैन पैसा बैंक में जमा करने जा रहा था। मौके पर एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गये। जानकारी के अनुसार रानीकीसराय कस्बा निवासी संतोष साहू की क्षेत्र के अनौरा मार्ग स्थित बिसईबाग में देशी विदेशी मदिरा की दुकान है। इस पर बतौर सेल्समैन चचेरा भाई जयभरत गुप्त पुत्र चंद्रशेखर रहता है। सोमवार को दिन में वह बाइक से झोले में 9 लाख रुपए रख की क्षेत्र के कोटिला बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहा था। आजमगढ-वाराणसी मार्ग स्थित शंकरपुर चेकपोस्ट से आगे नहर पुलिस के पास जैसे ही पहुंचा कि पीछे से आये बाइक सवार तीन बदमााशो ने असलहे के बल पर रोक लिया और झोले में रखा पैसा छीन कर फरार हो गये। पीडित ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। लबे रोड दिनदहाडे व सरेआम लूट की घटना से पुलिस के होश उड गये। मौके पर पहुची पुलिस सेल्समैन को लेकर जाचं में जुटी रही।एसओ रंजित सिंह का कहना है कि आबकारी विभाग को सूचना दी गयी है। पहले 10 बताया गया फिर नौ लाख मामले की जांच कर रहे है।उधर पीडित घटना के बाद भयभीत रहा। लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। वही सूचना मिलने पर मौके पर डीआईजी विजय भूषण,एसपी रवि शंकर छवि सहित सीआें भी पहुंचे और मामले की जाचं पड़ताल में जुट गये।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *