आंवला, बरेली। बुआ की बेटी की शादी मे भात पहनाकर लौटते समय ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में बैठे 30 से 40 लोग दब गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी को बाहर निकाला। हादसे में पांच लोग गंभीर घायल हो गए। जबकि करीब 12 लोगों को मामूली चोट लगी है। बिसौली बदायूं के गांव धर्मपुर बिहारीपुर निवासी रामबहादुर रविवार शाम बुआ की बेटी की शादी में भात पहनाने के लिए गांव के छोटेलाल के ट्रैक्टर में परिवार और पड़ोसियों को लेकर बिशारतगंज के गांव पस्तौर आया था। रात मे भात पहनाने की रस्म अदा कर बरात बिदा होने के बाद वह सभी लोगों के साथ वापस घर लौट रहा था। रास्ते मे जगमन गांव के समीप मोड़ पर किसी तरह ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और उसका पहिया सड़क से नीचे उतर गया और ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली पलटने से उसमे बैठे लोगों मे चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों और राहगीरों ने सभी लोगों को बाहर निकाला। दबने से उमेश पुत्र रघुवीर, मोरश्री पुत्री नन्हेलाल, लता पुत्री खेमकरन, रूपवती पत्नी प्रभुदयाल, और मंजू पुत्री भूरे घायल हो गये। जबकि पिंकी, जशोदा देवी समेत करीब 12 लोग चोटिल हो गये। मौजूद लोगों ने एबुलेंस को सूचना कर घायलों को अस्पताल भेजा है। जिसमें लता की हालत गम्भीर बताई गई है। हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के घरों पर दुख का माहौल हो गया।।
बरेली से कपिल यादव