भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र मे मंगलवार रात सड़क हादसा हो गया। हादसे में शाहजहांपुर जिले के निवासी मामा-भांजे की मौत हो गई। मंगलवार की रात में उनकी बाइक को ट्रक टक्कर मारकर चला गया। बुधवार की सुबह शवों की पहचान के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया। जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव छतैनी निवासी दीपांकर (30) बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र मे किसी प्लांट पर काम करते थे। उनका भांजा अनुज (13) पुत्र रामचंद्र भी निगोही कस्बे के मोहल्ला इमलिया का निवासी था। मंगलवार की रात दोनों मामा-भांजे बाइक से घर जाने को निकले थे। कस्बा भुता मे अनमोल डेरी के पास इनकी बाइक को ट्रक से टक्कर लग गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को बरेली जिला अस्पताल भेजा। रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। रात दो बजे उनके शव मोर्चरी में रखवा दिए गए। सूचना पर शाहजहांपुर से दोनों के परिवार के लोग भी आ गए। मृतक दीपांकर की भी शादी नही हुई है। परिजनों का रो रो का बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक फरार हो गया है।।
बरेली से कपिल यादव