बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शाही अग्रास रोड पर फतेहगंज पश्चिमी की ओर आ रहा तेज रफ्तार कैंटर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसे मे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल भिजवाया और कैंटर को कब्जे मे ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात कैंटर चालक दिनेश पुत्र हरस्वरूप निवासी सीबीगंज रुद्रपुर से खाली कैंटर सीबीगंज की ओर ले जा रहा था। तभी रास्ते में शाही अग्रास रोड पर फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा पुलिया पर शिव टेंट हाउस के सामने चालक का नियंत्रण खो बैठने के कारण कैंटर एक पाकड़ के पेड़ से जा टकराई। पेड़ के पास जानवरो का पानी पीने वाला सीमेंट से बना टव भी तोड़ दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कैंटर का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर होने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी अस्पताल खिरका भेजा। ड्राइवर के भाई मुकेश ने सूचना मिलने पर अपने भाई को इलाज के लिए बरेली के अस्पताल मे भर्ती कराया है। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है।
– बरेली से कपिल यादव