बेकरी मे लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक, फायर ब्रिगेड ने चार घंटे मे पाया काबू

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव स्थित बालाजी ट्रेडर्स बेकरी मे शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। बेकरी मे आग रात करीब दो बजे भड़की। घटना से लोगों की नींद उड़ गई। ऊंची-ऊंची लपटें से दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। शनिवार सुबह करीब छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नही हुई। थाना बिथरी चैनपुर के गांव रजऊ परसपुर मे रहने वाले बबलू यादव की गांव के बाहर ही बालाजी फूड फैक्ट्री है। यहां बेकरी उत्पाद बनाए जाते है। शुक्रवार रात करीब दो बजे किसी तरह फैक्ट्री मे आग लग गई। चौकीदार ने मालिक और पुलिस को सूचना दी तो बरेली व फरीदपुर से फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। मगर तब तक आग पूरी फैक्ट्री में फैल चुकी थी। आग से दस लाख रुपए की मशीन, बीस लाख रुपये के सांचे और बेकरी के तैयार उत्पादों समेत करीब पचास लाख का सामान जलकर राख हो गया। बरेली, फरीदपुर और परसाखेड़ा अग्निशमन उपकेंद्र से आठ गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक बबलू यादव ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आग के कारणों का भी पता लगाया जाएगा। फैक्ट्री में अचानक आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। पुलिस और दमकल विभाग का कहना है कि धुआं कम होने के बाद साक्ष्य इकट्ठा किए जाएंगे और आगे की जांच की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *