बरेली- आज बृज रूप मेमोरियल स्वर संगम सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट बरेली के तत्वावधान में सेवाधाम मंदिर में अपराहन 2:00 बजे- से 6:00 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ विपिन वार्ष्णेय, साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ,संस्था के अध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता,कोषाध्यक्ष संजीव शंखधार तथा राजेंद्र जी योगाचार्य के द्वारा दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में लावन्या ने सरस्वती बंदना प्रस्तुत की संस्था अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता जी ने संस्था का उद्देश्य और अतिथियों का परिचय कराया । कार्यक्रम में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया रंगोली प्रतियोगिता में पूर्णा मिश्रा ने प्रथम प्रियांशी मौर्य ने द्वितीय स्थान तथा तनिष्का गंगवार ने तृतीए स्थान प्राप्त किया । नृत्य प्रतियोगिता में रोहिणी शंखधार ने प्रथम स्थान हेमश्री ने द्वितीय तथा लावन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक श्री कुलदीप वर्मा (कला रत्नम फाउंडेशन ऑफ आर्ट सोसाइटी के अध्यक्ष) तथा नृत्य प्रतियोगिता की निर्णायिका श्रीमती प्रथा सक्सेना जी( विद्या भारती संगठन की क्षेत्र सह संगीत प्रमुख) रहीं। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर विपिन वार्ष्णेय जीने दीपावली को चारो युगों में मनाने का कारण बताया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर रुचिन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विदेशी उपहार ना खरीदें ना बांटे और ना ही स्वीकार करें , तथा स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ का संदेश दिया।संरक्षक साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम संयोजक श्री राजेंद्र योगाचार्य जी एवं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दीपांकर गुप्ता ने किया कार्यक्रम में मोहित गुप्ता, प्रमोद मिश्रा संजीव शंखधार विशिष्ट अतिथि नरेंद्र गंगवार, धर्मेंद्र सोलंकी जी कृष्ण पाल गंगवार मंदिर अध्यक्ष एम .आर. यदुवंशीजी, श्रीमती रजनी गुप्ता रवि शंकर गौड़, देव कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित हुए। अंत में सभी को जलपान कराया गया।
– बरेली से पी के शर्मा