बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी न होने तक जारी रहेगा संघर्ष – संंयुक्त किसान मोर्चा

सीतापुर- अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवानों द्वारा सांसद बृजभूषण सिंह पर लगाए गए यौन उत्पीडन के आरोप की केन्द्र सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी के विरोध में आज संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर द्वारा मा० राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सीतापुर को सौंपा गया!किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि यह कैसी विडम्बना है देश का नाम रोशन करने हेतु जिन महिला पहलवानों ने अपनी मेहनत और लगन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का तिरंगा लहराया था,आज उन सभी को न्याय के लिए सड़कों पर उतर कर संघर्ष करना पड़ रहा है!संगतिन मजदूर संगठन की राम बेटी ने कहा कि आरोपी सांसद को केन्द्र सरकार द्वारा मिल रहे संरक्षण के कारण जांच करने और आवश्यक कदम उठाने में प्रशासन विफल रहा है! किसान मंच महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि महिला पहलवानों के साथ हो रहे अन्याय और उत्पीड़न के चलते हम सभी महिलाएं बहुत ही विचलित हैं!और न्याय की जगह केन्द्र सरकार द्वारा अत्यंत क्रूरता के साथ किया जा रहा व्यवहार लोकतंत्र पर लग रहा एक सवालिया निशान है!सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने कहा कि भारत की बेटियों की सम्मान की रक्षा हेतु शीघ्रता से कार्य करने और देश को शर्मशार करने वाली इस घिनौनी गाथा को समाप्त करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा तब तक संघर्ष करेगा, जब तक पीड़ित महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता!आज ज्ञापन देने वालों में मतीन खां जिला अध्यक्ष किसान मंच,शराफत खां मीडिया प्रभारी, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिव्य सिंह,उत्तम मौर्य, रनधीर सिंह, मो०नफीस, कमलेश,सुखाला देवी, भगवान दीन, राधा, उमेश, रामखेलावन,पूनम,नीतू, ज्योति,सोने श्री,काजल, फूलमती, उदय राज सिंह, गंगा राम यादव सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे!

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *