बिजनौर/शेरकोट- बाईक सवार युवक की घोड़ा बुग्गी से टक्कर लगने से बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम महमदाबाद निवासी तिरमल सिंह पुत्र मुलचन्द्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया की थाना क्षेत्र के ग्राम तिपरजोत निवासी स्वर्गीय वीरेन्द्र सिंह का लगभग 30 वर्षीय पुत्र ललित कुमार बीती रात लगभग 8 बजे अपनी बाईक से शेरकोट से अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह ग्राम उमरपुर आशा पहुँचा तो ग्राम तिपरजोत की तरफ से बुग्गी लेकर आ रहे ग्राम उमरपुर आशा निवासी मुफीद पुत्र अब्दुल सलाम ने बाईक मे टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया और कुछ देर बाद ही मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए बुग्गी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- अमित कुमार रवि