बुढ़वा मंगल पर हुए हनुमान मंदिरो पर विविध कार्यक्रम

•कायला वन सरकार मंदिर पर लगा मेला हजारो की संख्या में मौजूद रहे

पूंछ/झांसी- श्रृद्धालु बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर कस्वा समेत क्षेत्र के हनुमान मंदिरो पर सुबह से लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगो द्वारा पवन सुत को सिन्दूर का चोला समेत पुओ का भोग अर्पित किया गया। इसके साथ ही समीपस्थ कायला वन सरकार मन्दिर प्राचीन स्थान पर भव्य मेला लगा जिसमे आयोजक कमेटी द्वारा जबाबी कीर्तन का कार्यक्रम भी रखा गया। आजाद एन्ड पार्टी उरई जालौन व अजय विजय एन्ड पार्टी कानपुर के बीच जबाबी कार्यक्रम में एक के बाद कर एक गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसका श्रोताओं ने जमकर आनन्द लिया। वही आयोजक समिति ने बताया कि वर्षों से उक्त स्थान पर मेला के साथ अन्य धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न किये जाते रहे है।
इसके साथ ही कस्वा पूंछ में श्री राम यश प्रचारणी समिति द्वारा प्रभात फेरी की 31 वी वर्षगांठ मनाई गई तो वही तालाब वाले हनुमान मंदिर पर आज सुबह अखण्ड रामायण के समापन पर हवन आदि कर डॉ सुरेंद्र गुप्ता द्वारा कन्या भोज कराया गया इसके साथ ही दालान वाले मन्दिर पर , बलराम तिवारी , प्रेमनारायण, रूपराम तिवारी , सहाब सिंह, बाबू लाल, बलराम, सविता पूरन साहू ,मणि गुप्ता ,
तालाब वाले मन्दिर पर , रतन सिंह,धर्मेन्द्र सिंह, सीताराम तिबारी , जहर सिंह ,रामकुमार यादव,बगीचा बाले मन्दिर पर, पुजारी हरिसिंह दाऊ ,लल्लन सोनी ,संजू पाल, अम्बेश यादव ,बैकुण्ठ तिबारी ,आदि उपस्थित रहे।
– दया शंकर साहू,पूंछ,झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *