बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मुरादाबाद से शाहजहांपुर बुलट बाइक से जा रहे डॉ को थाना क्षेत्र के शंखा पुल पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद शाहजहांपुर के रतनकूंडा पुवाया निवासी डॉ सुदेश कुमार शर्मा का 28 वर्षीय बेटा डॉ अमन शर्मा मुरादाबाद मे एक अस्पताल मे डॉक्टर के पद पर तैनात था। वह रविवार की देर रात मुरादाबाद से ड्यूटी कर अपने घर शाहजहांपुर जा रहा था। इस दौरान डॉ. अमन कुमार शर्मा की बुलेट मोटरसाइकिल को थाना क्षेत्र के शंखा पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जब इसका पता परिवार को चला तो कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव