बुलंदशहर- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की 31वीं राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में जिला समन्वयक एस्कॉर्ट टीचर पूजा जौहरी के साथ कन्या शिक्षा सदन इंटर कॉलेज बुलंदशहर की आरोही मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल में दिनांक 3 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण में प्रतिभाग करेंगी । एकेडमिक विज्ञान समन्वयक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस विद्यार्थियों में शोध, बोध और खोज की नवाचारी प्रवृत्ति जागृत करने का सशक्त माध्यम है जिसमें विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट स्थानीय समस्याओं के वैज्ञानिक हल हेतु जनपद ,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर टीम के रूप में प्रस्तुत करते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने छात्रा का प्रोजेक्ट देखकर सुझाव दिए और उत्साह वर्धन किया ।ग्रेटर नोएडा के प्रिंस इंस्टिट्यूट मे आयोजित हुई राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे विजेता बाल वैज्ञानिकों में बुलंदशहर की छात्रा आरोही ने अपना स्थान बनाया और राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुई। आरोही ने अपनी सहयोगी एकता के साथ मिलकर शिक्षिका शशि राठी के मार्गदर्शन में अपने गांव दरियापुर के तालाब पर सर्वे किया। उसने पाया कि तालाब जो कभी तैराकी का स्थान हुआ करते थे अब कुपोषण, सीवेज के गंदे पानी के मिलने तथा अपशिष्ट निपटान की बड़ी समस्या बन रही है।इसकी रोकथाम के लिए ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के सहयोग से जन जागरूक कार्यक्रम चलाए, कूड़ा निस्तारण केंद्र बनवाए और तालाबों का पानी जाल आदि से साफ़ करवा कर मत्स्य पालन शुरू कराया।साथ ही प्लास्टिक के प्रयोग को कम करवाया तथा तालाबों के कचरे से जैविक खाद बनाने के तरीके बताये। बाल वैज्ञानिक आरोही भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेगी। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कुल दीप मीणा ,जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ,जिला अकादमिक समन्वयक राष्ट्रपति पुरस्कृत डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने शुभकामनाये दी ।
– बरेली से पी के शर्मा