बुरी नियत से लड़की को दबोचा, कहना न मानने पर की पिटाई

शेरकोट /बिजनौर- दवाई लेने जा रही युवती को गांव भनोटी के रस्ते में बुरी नियत से लड़को ने दबोचा। उनका कहना न मानने पर लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी अब पुलिस लड़की की तहरीर पर कर्यवाही नही कर रही है।
बताते दे कि कु0 आएशा परवीन अपने घर से शेरकोट में दवाई लेने जा रही थी कि कुछ लड़के जो एक खेत मे शराब पी रहे थे । लड़की का आरोप है कि अकेला देख कर उसे रोक लिया गया उसके बाद सभी ने बलात्कार करने का प्रयास किया लेकिन लड़की किसी तरह उनसे छूटकर थाने पहुची और आपबीती सुनाई।
पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर एनसीआर काट कर 506, 323 में मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन युवती (आयशा)ने बताया की शेरकोट पुलिस पीड़िता को ही जेल भेजने की बात कर रही है। आएशा ने बताया कि वह शेरकोट अपनी स्कूटी से दवाई लेने जा रही थी अचानक कुछ तीन चार लड़कों ने मुझे रोका और स्कूटी रुक बाई और मोबाईल छीन लिया जिन्होंने ड्रिंक कर रखी थी उसे जबरन खेत में ले जाने का प्रयास किया उसके संग अनैतिक कार्य करने की कोशिश भी की किसी और ईख से गन्ना तोड़ कर बुरी तरह पीटा युवती के शरीर पर कई जगह चोट के निशान नीले और कमर की चमड़ी उचढ़ गयी।
बमुश्किल बचकर में वहां से पुलिस थाना शेरकोट पहुँची जहां पर पुलिस ने उसे कल शाम से बिठा रखा है पुलिस ने आरोपियों को साठ गांठ कर के छोड़ दिया है। लडकी
आरोपियों में से एक को पहचानती है जिस का नाम चन्द्रभूषण उर्फ़ टप्पे बताया।

रिपोर्ट, अमित कुमार रवि शेरकोट बिजनौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *