बुनियादी सुविधाओं के साथ होगा विकास-डॉ अवधेश सिंह

*सड़क मार्ग का किया शिलान्यास

वाराणसी/पिंडरा- पिण्डरा विधानसभा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि क्षेत्र के बुनियादी सुविधाओं के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। जिसमे सिंधोरा में पुलिस थाना और महगाव में आईटीआई कॉलेज है। उक्त बातें रविवार को पिंडरा विस् क्षेत्र के पतिराजपुर से मुल्का गांव तक के 3 किमी लंबे पक्की सड़क के शिलान्यास के दौरान पतिराजपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहाकि जनपद के अंतिम छोर पर बसे गांव पतिराजपुर अब विकास खण्ड पिण्डरा से जुड़ गया।
उन्होनें कहाकि क्षेत्र के लोगो की लंबे समय से मांग थी जिसे आज पूरा कर दिया गया। इस सड़क गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 40 सड़कों का कायाकल्प होगा। जिसमें 20 सड़के पूर्ण हो चुकी है।
इस दौरान ग्राम प्रधान सुभाष यादव द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के तहत में पौध वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें विधायक ने ग्रामीणों को पौध रोपण कर उसकी देखभाल करने का आह्वान किया।
इस दौरान पवन सिंह, रामाश्रेय सिंह ,अभिषेक राजपूत ,फौजदार शर्मा ,अतुल रावत, गुलाम मोहम्मद, , सर्मेश सिंह ,प्रवीण राय ,सूरज सेठ ,जगरनाथ सिंह व पंकज सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *