नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे मंगलवार को पीलीभीत से बरेली जा रही रोडवेज बस ने बुजुर्ग को कुचल दिया। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। नगर पालिका परिषद से तीन साल पहले सेवानिवृत कर्मी मो. सलीम मंगलवार को बाइक से रिछोला किफायतुल्ला गांव जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस यूपी 25 बीटी 3754 ने बैंक के पास बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस चालक फरार हो गया लेकिन लोगों ने बस नंबर नोट कर लिया। सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या मे कस्बे के साथ ही उनके परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। सलीम की मौत पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के पूर्व सदर हाजी परवेज़ गुड्डू, प्रो राशिद अंसारी, मो हसन अंसारी, तसव्वर हुसैन अंसारी, अंसार अहमद पिंडारी, दीपक सूरी, यासीन अंसारी, खुर्शीद अहमद, भुवनेश गंगवार, मुराद अहमद अंसारी मो अरशद अंसारी, हाजी परवेज अंसारी, व्यापारी नेता महबूब सावरी, मो नईम आदि ने उन्हें खिराजे अकीदत पेश की है।।
बरेली से कपिल यादव