बुजुर्गों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का अनूठा प्रयास : सुरेन्द्र प्रताप सिंह

राजस्थान – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बुजुर्गों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान मनोवैज्ञानिक, योग प्रशिक्षक, आहार विशेषज्ञ, साइबर एवं पुलिस अधिकारी विभिन्न पहलुओं पर परामर्श देंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्रप्रताप सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर टीना डाबी ने जिला स्तरीय कार्यशाला के लिए विभागीय अधिकारियांे का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मंशा वरिष्ठ नागरिकों को मानसिक, शारीरिक, कानूनन हर तरीके से स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की है। ताकि बुजुर्ग स्वयं को हर स्तर पर मजबूत और सशक्त महसूस करें। इसी मंशा के अनुरूप जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 28 मई को आयोजित होने वाली के कार्यशाला में जिले के नामचीन मनोवैज्ञानिक, श्रेष्ठ योग प्रशिक्षक, बेहतरीन आहार विशेषज्ञ, स्वयं सेवी संस्था, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिलाधिकारी, पुलिस, साइबर सेल के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी संबंधित विभिन्न विषयों पर परामर्श देंगे। इस दौरान बुजुर्गों का युवाओं से संवाद भी करवाया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक जानकारी और सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-मित्र सेवा प्रदाता भी मौजूद रहेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रदेश भर के वरिष्ठ नागरिकों से जिला मुख्यालयों पर होने वाली कार्यशालाओं में जुड़ने का आव्हान किया है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *