बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विश्व में वृद्धों एवं प्रौढ़ों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 01 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है। यदि क्रम मे मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी मे अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे बीईओ बबिता सिंह ने सभी बच्चों से कहा कि अपने बुजुर्गों का हमेशा सम्मान व देखभाल के लिए तत्पर रहना चाहिए। इसके लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। बुजुर्गों के योगदान को न भूलें और उनको अकेलेपन की कमी को महसूस न होने दें। हमारा भारत तो बुजुर्गों को भगवान के रूप में मानता है। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सभी ने प्रतिज्ञा ली कि हम सब बुजुर्गों को सुरक्षित, स्वस्थ, व्यस्त, तन्यक, स्वतंत्र, एवं प्रसन्न रहने में मदद करेंगे। सभी ने कार्यक्रम में बहुत ही उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर ग्राम उनासी के वरिष्ठ अभिभावकों के साथ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका नम्रता वर्मा, सह अध्यापिका निताशा सक्सेना एवं मोनिका मिश्रा उपस्थित रहे। बहीं कंपोजिट स्कूल जोगीठेर में प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार की अगुवाई में वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हैदर अली का सम्मान किया गया। बुजुर्गों के सम्मान में पौधे रोपे गए। बच्चों को बड़ों का सम्मान करने की सीख दी गई।।
बरेली से कपिल यादव