बरेली। दिल्ली मे रहने वाली युवती बरेली के भमोरा निवासी फुफेरी बहन से समलैंगिक प्यार में बंध गई। दोनों ने पति-पत्नी की तरह जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई थी। अब दोनों का भरोसा एक-दूसरे से उठ गया है। इनमें से एक युवती ने शनिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की। ममेरी बहन पर मोबाइल फोन और जेवर लेकर भाग जाने का आरोप लगाया। दिल्ली के मदनपुर खादर क्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि वह नौकरी करके किसी प्रकार गुजारा करती थी। कुछ समय पहले बरेली के भमोरा में रहने वाली उसकी बुआ की बेटी भी दिल्ली पहुंच गई। काम के लिए उसके पास ही रहने लगी। साथ रहने के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और समलैंगिक संबंध बन गए। कुछ समय बाद माता-पिता की बीमारी के नाम पर उससे रुपये लेने शुरू कर दिए। चार साल में उसने करीब तीन लाख रुपये ले लिए। रकम वापस मांगने पर झगड़ा शुरू कर दिया। नौ मार्च को मेरे दो मोबाइल, 2 सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने के कुंडल और कई जरूरी कागजात लेकर घर भाग गई। फोन भी उठाना बंद कर दिया। इसके बाद 27 मार्च को अपना सामान मांगने उसके घर गईं तो उसरे भाई ने मारपीट की और घर से भगा दिया। शुक्रवार को थाने पहुंची शिकायत के लिए तो यहां भी वो लोग आ गए और धमकी दी। थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तो शनिवार को उसने एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के कार्यालय पर ही उसने रो-रोकर मीडिया को अपने साथ हुए धोखे को बयां किया।।
बरेली से कपिल यादव