*जनपद में पत्रकारिता विश्व विद्यालय की स्थापना होगी सच्ची श्रद्धांजलि : प्रवीण
*बुंदेलियों ने अमर बलिदानी गणेश शंकर विद्यार्थी जी को किया याद
*जनपद में केंद्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की दोहराई गई मांग
खागा (फतेहपुर )- बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा निष्पक्ष देव विद्या मंदिर कालेज गुरसंडी में कलम को तलवार बनाकर ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला देने वाले, प्रख्यात पत्रकार, समाजसेवी व महान स्वतंत्रता सेनानी , पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर बलिदान पर आयोजित कार्यक्रम आयोजित हुआ l मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक चंदन जी , समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय , शारदेंदु त्रिपाठी ने विद्यार्थी जी के चित्र पर पुष्प माला , दीप प्रज्वलित कर नमन किया l मुख्य वक्ता जिला प्रचारक चंदन जी ने कहा की देश के प्रति आपका निःस्वार्थ जीवन संघर्ष युवाओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय कई वर्षो से विद्यार्थी जी के पैतृक गांव हथगांव में केंद्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय बनाए जाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रहे l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की मांग की l
विधानसभा में उनकी मूर्ति और संसद के केंद्रीय कक्ष में चित्र लगाये जाने , 9 जनवरी 1913 को ‘प्रताप’ अखबार निकला था, इसलिए इस तिथि को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस घोषित किया जाए। जिस भवन से प्रताप निकलता था, जीर्णोद्धार के साथ ही उसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित किए जाने की मांग भी की गई ।
गोष्ठी में पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी और उनके द्वारा संस्थापित एवं संपादित ‘प्रताप’ अखबार पर प्रकाश डाला गया। जिन परिस्थितियों में प्रताप का संपादन शुरू हुआ, तब और आज में बहुत अंतर आ गया है। उस समय यह मिशन था। विद्यार्थी जी ने अपना जीवन सद्भाव के लिए समर्पित किया था। उस समय से अब की पत्रकारिता की तुलना नहीं की जा सकती। आजादी के आंदोलन को और गति प्रदान करने करने का कार्य किया था।
कार्यक्रम में समिति के स्वयंसेवक विद्यालय के आचार्य , प्रबंध समिति , सभी विद्यार्थियों उपस्तिथि रहे l
मुख्य रूप से आशीष , भीम , चंद्रिका प्रसाद,शिव प्रताप आदि ने विद्यार्थी जिनके जीवन पर प्रकाश डाला l