बिहार: वैशाली ज़िले के हजीपुर स्थित जमुनिलाल महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रधानाचार्य महजबीन खानम, एवम बीसीए के कोऑर्डिनेटर डॉ0 विद्याभूषण कुमार और जिसका मंच संचालन छात्र जदयू के जिला महासचिव गौरव आनंद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस कोर्स में रोजगार के सभंवनाएं बहुत होती है । इस अवसर पर बीसीए के छात्र सह छात्र जदयू के जिला महासचीव गौरव आनंद ने अपनी बाते रखी।इस काय्रक्रम में कॉलेज के शिक्षक डॉ0 आशा शर्मा, डॉ0 शंकर पासवान ,डॉ0 रेणु कुमारी वहीं छात्र प्रकाश सिंह, शालू कुमारी, कुमारी ज्योति आदि के अलावह दर्जनों छात्र-छात्राएँ उपस्थित हुए ।।
नसीम रब्बानी, पटना- बिहार