बीसीए के छात्र पर बरसाए लात घूंसे और थप्पड़, वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के एक निजी विश्वविद्यालय मे पढ़ने वाले बीसीए के छात्र को बाइक और स्कूटी सवार लड़के जबरन अपने ले गए और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बेल्ट और लात-घूंसों से पीटने का वीडियो भी आरोपियों ने बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित छात्र के पिता ने इज्जतनगर थाने जाकर तहरीर दी। पुलिस हमलावर लड़कों की तलाश कर रही है। दरअसल पुलिस से की गई शिकायत मे बताया गया कि सनसिटी विस्तार निवासी वेदांत सिंह फरीदपुर रोड स्थित प्राइवेट यूनिवर्सिटी मे बीसीए का छात्र है। बीती 21 मार्च को वह पढ़ाई कर लौट रहा था। कॉलेज की बस ने उसे सनसिटी गेट पर उतारा। इतने मे परतापुर, राजेंद्रनगर और छोटी बिहार निवासी आधा दर्जन से ज्यादा युवक जबरदस्ती उसे बैठाकर किसी सुनसान जगह ले गए। वहां ले जाकर छात्र की लात-घूसों और बेल्टों से पिटाई की बल्कि गंदी-गंदी गालियां देकर मारा गया। धारदार हथियार से हमला करने का आरोप भी लगाया गया। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वही लड़कों ने वीडियो बनाकर खुद ही वायरल कर दिया। वीडियो में कॉलेज की ड्रेस पहने छात्र पर लड़के लात-घूंसे बरसाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में लड़कों की दो स्कूटी भी दिख रही हैं। वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा है, जिस कारण वेदांत मानसिक तनाव में आ गया है। पुलिस हमलावर लड़कों की गिरफ्तारी में लगी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *