बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे बीसीए सेकेंड ईयर के एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इस घटना के पीछे कोई विशेष कारण नही बताया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है। थाना बारादरी क्षेत्र मे संजयनगर की चार खंभा गली की है। जहां रूप किशोर का 19 वर्षीय बेटा मोनू बीसीए सेकेंड ईयर का छात्र था। परिवार के अनुसार शनिवार की रात करीब 11 बजे मोनू ने खाना खाया और सोने के लिए अपने कमरे मे चला गया। रविवार की सुबह लगभग छह बजे उसके बड़े भाई ईशान जब कमरे मे पहुंचे तो उन्होंने मोनू को फंदे से लटका हुआ पाया। ईशान के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे। जिससे घर में कोहराम मच गया। बारादरी पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मोनू तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार वालों ने आत्महत्या की कोई स्पष्ट वजह नही बताई है। हालांकि परिजनों ने बताया कि मोनू की मां सुषमा की दो साल पहले कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी। जिसका उसके जीवन पर गहरा असर था।।
बरेली से कपिल यादव