पीलीभीत – पीलीभीत के बीसलपुर मे ईशू मिश्रा पुत्र आकाश मिश्रा द्वारा बीसलपुर की शराब भट्टीयाे की आेवर रेटिग की शिकायत मुख्यमंत्री पाेर्टल पर की गयी जिसके द्वारा पीलीभीत से अावकारी अधिकारीयाे का छापा सीधे बीसलपुर के बड़े चाैराहा पर स्थित बियर शाप व शराब भट्टी पर पड़ा हालांकि शिकायत के मुताबिक दुकानदार द्वारा आेवर रेटिग नही पाई गई फिर भी शिकायत के आधार पर आबकारी अधिकारी ने शराब सेल्समेन काे काफी फटकारा आैर बिना आेवर रेटिग के बेचे के लिए कहा!
आबकारी अधिकारी श्रीकांत श्रीवास्त की जांच के मुताबिक–
श्रीकांत श्रीवास्त जी ने बताया की ईशू मिश्रा की शिकायत पर हम लाेगा बीसलपुर आेवर रे्टिग की जांच करने आये है। हम लाेगाे द्वारा बियर शाप पर दाे लड़के भेजे जिससे अाेवर रेटिग मालूम हाे सके ! दाेनाे लड़काे काे सेल्समेन ने बियर सरकारी रेट पर दी पर शिकायत के आधार पर मेेैने शराब सेल्समेन काे फटकार दिया ।
-ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत