बरेली। बीसलपुर चौराहे पर पुलिया का निर्माण कार्य सितंबर मे पूरा हो जाएगा। पुलिया के तीसरे हिस्से पर मंगलवार से पीडब्ल्यूडी ने काम शुरू करा दिया। तीसरे हिस्से पर खुदाई के दौरान केबल न कट जाए। इसके लिए टेलीकाम और सीयूजीएल के अधिकारी भी मौके पर रहे। दावा है इस पुलिया के बनने से बारिश के दिनों में जलभराव से जूझने वाले नौ वार्ड के लोगों को राहत मिल जाएगी। दरअसल, बीसलपुर चौराहे पर स्थित पुरानी पुलिया को तोड़कर नई पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम ने इस कार्य के लिए 82 लाख रुपये पीडब्ल्यूडी को दिए हैं। मई में पुलिया का निर्माण शुरू हुआ था। तीन हिस्सों में पुलिया का निर्माण होना है। इसमें दो हिस्सों में पुलिया का काम पूरा होने पर सेटेलाइट से पीलीभीत की ओर से जाने वाले वाहनों के लिए यातायात शुरू कर दिया है। तीसरे हिस्से मे निर्माण कार्य शुरू होने पर डायवर्जन चौराहा से जगतपुर के साइड में करा दिया गया। इससे वाहन चौराहा के बीच से होकर ही सीधे पीलीभीत रोड की ओर निकल रहे है जबकि पीलीभीत से आने वाला वाहनों को पहले से निर्धारित रूट डायवर्जन से निकाला जा रहा है। एक्सईएन भगत सिंह का कहना है कि सितंबर मे पुलिया के तीन हिस्सों पर यातायात सुचारू हो जाएगा। पार्षद पूनम राठौर ने भी निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अब तक तीन साइड से यातायात चल रहा था। सेटेलाइट से पीलीभीत जाने वाले लोग बीसलपुर चौराहा की पुलिया और उसके साइड से निकल रहे थे। अब केवल दो साइड से रास्ता दिया है। इसमें एक साइड जाने और दूसरी साइड आने के लिए है। कहा निर्धारित समय में काम पूरा होने से क्षेत्रवासियों को जलभराव से मुक्ति मिल जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव