Breaking News

बीमारी से तंग आकर खो बैराज मे खुदकुशी करने आये युवक को 16 घंटे बाद गोताखोरो की मदद से निकाला

बिजनौर/शेरकोट- बीमारी से तंग आकर खो बैराज मे खुदकुशी करने आये युवक को लगभग 16 घण्टे बाद खो नदी में दलदल में फँसे रहने के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाल कर अस्पताल मे भर्ती करा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे कुछ बच्चे खेत पर जा रहे थे। बच्चो ने पुल के नीचे एक युवक को दल दल में फँसा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना टेम्पू स्टैंड पर मौजूद डायल 100 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मीयो को दी। डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मी तुरन्त खो बैराज पुल के नीचे पहुँचे । उधर सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँच गये। तथा युवक को बाहर निकालने की कोशिश की परन्तु सफलता नही मिलने पर गोताखोरों को बुलाया गया। लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दल दल में फँसे युवक को ज़िंदा बाहर निकाला। पुलिस ने युवक की पहचान धामपुर के मोहल्ला बढ़वान निवासी उदित जैन पुत्र विनोद जैन के रुप मे करते हुए मामले की जानकारी उसके परिजनो को दी। सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुँच गये ओर उन्होंने बताया की युवक बीमारी के चलते काफी समय से परेशान है तथा गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे आत्महत्या करने के इरादे से खो नदी में कूदा था। परंतू दलदल में फँस गया और रात भर दलदल में फँस रहा। उधर खो नदी में पानी बढ़ने से पुलिस भी हाँफती रही और नदी के सारे फाटक खुलवाये। शहर इचार्ज् रामकुमार ने बताया की युुवक के परिजनो ने बृहस्पतिवार को धामपुर थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बिना कार्यवाही किये 108 एम्बुलेंस से धामपुर भर्ती करा दिया गया है।

– शेरकोट से पंडित दिनेश शर्मा के साथ विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *