नवाबगंज, बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र मे एक वृद्धा की बीमारी को तंत्र मंत्र से दूर करने का झांसा देकर ठगों ने उसके कानों के कुडल उड़ा दिए। बाद मे वह उसे एक कागज मे एक-एक रुपये के तीन सिक्के रख उसे पकड़ा गए। जब घर पहुंच कर उसने कागज को खोलकर देखा तो उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। घटना की तहरीर वृद्धा की ओर से थाना नवाबगंज मे दी गयी है। आपको बता दें कि कस्बे के मोहल्ला काहरान मे फहमीदा 62वर्ष अपने परिवार के साथ रहती है। उनके पति नूर मोहम्मद की मौत हो चुकी है। बुधवार को वह कस्बे मे स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा से तीन हजार रुपए निकालने के बाद पैदल ही अपने घर जा रही थी। इसी बीच कस्बे के बाईपास मार्ग पर उन्हें दो ठग मिले। उन्होंने उनसे कहा कि अम्मा तुम बहुत बीमार रहती हो तुम्हारे ऊपर भूत प्रेत का साया है। वह अपने तंत्र मंत्र से तुम्हे सही कर देंगे। ठगों ने उन्हें अपनी बातों में फंसाकर उनके कानों में पहने कुंडलों को उतार लिया और उन पर मंत्र फूंककर सफेद कागज मे कुंडलों को रख उन्हें देते हुए कहा कि घर जाकर इन कुंडलों को धो उनके पानी को पी लेना। बाद मे वह दोनों फरार हो गए। वृद्धा ने घर पहुंचकर कागज की पुड़िया को खोलकर देखा तो उसमे कुंडल के स्थान पर एक-एक रुपए के तीन सिक्के थे। जिसे देख उनके होश उड़ गए। घटना की तहरीर वृद्धा की ओर से थाना नवाबगंज मे दी गयी है।।
बरेली से कपिल यादव
