बीमारियों से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता जरूरी – सीएमओ

*पोषण के लिए व्यवहार परिवर्तन जरूरी – डीपीओ….

सहारनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता बहुत जरूरी है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वह कोविड-19 से बचाव का टीका हर हाल में लगवाएं। कोविड से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण व जरूरी प्रोटोकाल का पालन है। उन्होंने इन दिनों फैल रहे संचारी रोगों के प्रति भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने जनपद के मीडिया बंधुओं से कहा कि वह संचार माध्यमों से कोविड, डेंगू-मलेरिया सहित संचारी रोगों के प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृहस्पतिवार को यहां एक होटल में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सी.एफ.आर.) के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण पर मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। डा. संजीव मांगलिक ने कहा कि जनपद में इन दिनों संचारी रोग फैल रहे हैं लेकिन इससे घबराने नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। हर बुखार डेंगू नहीं है और हो रही हर मृत्यु भी डेंगू के कारण नहीं है। इस लिए हर व्यक्ति को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना होगा। उन्होंने त्योहारों के समय में लापरवाही न बरतने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बेशक जनपद कोविड मुक्त है लेकिन मास्क फिर भी जरूरी है। मास्क कोविड ही नहीं तमाम अन्य संक्रामक रोगों से भी बचाता है। उन्होंने कहा कि जनपद में लगातार टारगेट सैम्पलिंग की जा रही है। दीवाली के दौरान रेहड़ी पटरी वालों, दुकानदारों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालकों की सैंम्पलिंग की जाएगी। उन्होने कहा कि 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले करीब 26 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। ब्लॉक सरसावा और रामपुर में 25 अक्टूबर तक सौ प्रतिशत टीकाकरण कर दिया जाएगा। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. आशा त्रिपाठी ने कुपोषण दूर करने के लिए व्यवहार परिवर्तन को जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषण को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए गांव-गांव में समुदाय आधारित जागरूकता कार्यक्रम में गोद भराई, अन्न प्राशन जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कुपोषण दूर करने में पोषण वाटिका के महत्व को भी समझाया। उन्होंने बाल पोषण में मां के दूध के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि छह माह तक बच्चे को केवल मां का दूध ही पर्याप्त है। पोषण पुनर्वास केन्द्र के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए0के0 चौधरी ने कहा कि पोषण बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। बच्चे का पहले पांच साल में ही 95 प्रतिशत मानसिक विकास हो जाता है। उन्होंनें पोषण पुनर्वास केन्द्र की गतिविधियों और वहां किस तरह से बच्चों को भर्ती किया जाता है और उनका उपचार किया जाता है, इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में पोषण पुनर्वास केन्द्र में 10 बिस्तरों की व्यवस्था है। पोषण पुनर्वास केन्द्र की डायटीशियन इरमनाज ने बच्चों के डाइट प्लान की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को दी जाने वाली चाय और बिस्कुट को सेहत के लिए हानिकारक बताया। उन्होंने घर का बना खाना खिलाने की सलाह दी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक खालिद हुसैन ने प्रजनन, मातृ, नवजात, बाल एवं किशोर-किशोरी स्वास्थ्य (आरएमएनसीएच) कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आर.एम.एन.सी.एच. को लेकर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) ने पहल की थी। इसी दिशा में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीएफआर) संस्था कार्य कर रही है। दो तिहाई आबादी का स्वास्थ्य इन्हीं कार्यक्रमों से कवर होता है। उन्होंने कहा कि कोई बीमारी न हो और हो भी जाए तो उसका उपचार तुरंत उपलब्ध हो, यही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का उद्देश्य है। इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यक्रम आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत सहित कई राष्ट्रीय कार्यक्रम की उन्होंने जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों ने कई सवाल किये, जिसके जवाब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दिए।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *