मीरजापुर- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (लेनिनवादी) भाकपा माले के तत्वाधान में कारपोरेट मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को मजदूर सड़कों पर कर सिटी क्लब के ग्राउंड में जोरदार प्रदर्शन किए।बुधवार को भारत बंद के दौरान अखिल भारतीय खेल एवं ग्रामीण मजदूर सभा , अखिल भारतीय किसान महासभा भाकपा माले के आवाहन पर भारत बंद, गांव बंद के तहत सैकड़ों ग्रामीण,मजदूर,किसान, कालीन, बुनकर आदि लोग एकजुट होकर नगर में जुलूस निकालकर सभा किये। इस कार्यक्रम को भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि मोदी सरकार की कारपोरेट परंतु मजदूर विरोधी नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचा दिया है। घटती विकास दर बढ़ती बेरोजगारी और आसमान छूती महंगाई ने आर्थिक मंदी के लिए इस पूरे दौर में गांवों और गरीबों की परेशानी को बढ़ा दी है। गरीबी बढ़ती जा रही है देश में भुखमरी और कुपोषण बढ़ता है तो बढ़ रहा है प्याज, आलू, सब्जी, तेल और चावल दाल आटा की कीमतें बढ़ती जा रही हैं।गरीब मजदूरों का जीना दुश्वार कर दिया है लेकिन अंबानी अडानी की गोद में बैठी मोदी सरकार कारपोरेट पूंजीपतियों को छूट पर छूट दिए जा रही है। आम जनों के माथे पर बेकारी और महंगाई थोप रही है। न्यूनतम मजदूरी समाप्त कर मालिक मर्जी, सरकार मर्जी, मजदूरी थोपने की नई व्यवस्था सरकार लागू कर रही है । कृषि क्षेत्र के लिए घोषित मजदूरी दर जहां लागू नहीं है। वहां मनरेगा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने की गारंटी सरकार नहीं कर रही है इसी के साथ सलीम ने कहा कि मोदी अमित शाह की तानाशाह सरकार मुल्क के ऊपर संविधान विरोधी नागरिकता संशोधन कानून की जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को फौजी बूटों तले रौंद रही है। जिस देश में दलित आदिवासियों गरीबों को राशन कार्ड में बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने में पसीने छूट जा रहे हैं ।वहां नागरिकता का कागज उन्हें कैसे मिलेगा नागरिकता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है ।मोदी अमित शाह की तानाशाही नहीं चलेगी और उसे देश को बेचने की छूट मिलेगी इस मौके पर प्रमुख रूप से भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य शशिकांत कुशवाहा जिला सचिव सुरेश को जिला अध्यक्ष जिला भारती, भक्त प्रकाश श्रीवास्तव,ओम प्रकाश सिंह पटेल, सतीश यादव, ओम प्रकाश भारती, आसाराम भारती,राजाराम यादव, रीता जायसवाल, शांति कोल, रामकेश भारती, कमलेश कोल, लालचंद कोल, प्रभु बिहार ,पुनवासी कोल , अधिवक्ता इमरान खान देवता वैष्णव गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर