बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अपने कार्यालय भवन में आयोजित नीलामी कैम्प में रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजनाओं के विभिन्न आवासीय व व्यवसायिक भूखंडों का आवंटन किया। बीडीए को नीलामी में 80 करोड़ रुपये आमदनी हुई है। नीलामी के बाद बीडीए उपाध्यक्ष ने सभी आवंटियों से शहर के विकास में सारथी बनने के लिए प्रेरित किया। बीडीए उपाध्यक्ष डा. मनिकन्डन ए. ने बताया कि प्राधिकारण के कार्यालय परिसर में रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों और क्षेत्रफल के रिक्त आवासीय व व्यावसायिक भूखण्डों की नीलामी के लिए विशेष शिविर का आयोजन हुआ। इसमें कई सेक्टरों में विकसित भूखंडों की नीलामी की। इस दौरान बड़ी संख्या में दूसरे शहर व राज्यों से भी निवेशकों ने भागीदारी की, जिससे प्राधिकरण को 80 करोड़ रुपये से अधिक आय हुई। नीलामी शिविर में सचिव वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी शिवधनी सिंह यादव, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, विशेष कार्याधिकारी नीलम श्रीवास्तव, अजीत कुमार, अधिशासी अभियंता ए.पी.एन. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, आम जनमानस के लिए द-स्काई वे अपार्टमेंट के आवंटन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदक 4 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लाटरी ड्रा 6 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली-लखनऊ बड़ा बाईपास और पीलीभीत बाईपास के किनारे नई टाउनशिप योजना के लिए 267 हेक्टेयर क्षेत्र में भूमि अर्जित की जा चुकी है। योजना में व्यापक सड़क नेटवर्क, भूमिगत बिजली लाइने, 132 केवीए विद्युत उपकेन्द्र, एम्यूजमेंट पार्क और कम्युनिटी सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
