बीडीए ने भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के भाई का अवैध लक्ष्य रिसॉर्ट किया सील, छावनी बना इलाका

बरेली। जिले के पीलीभीत बायपास पर 22 जून को प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुए फायरिंग के मामले में कार्रवाई जारी है। गुरुवार को मुख्य आरोपी राजीव राना के होटल और मकान पर बीडीए का बुलडोजर चला था। इसके अगले दिन दूसरे गुट के आदित्य उपाध्याय के रिसॉर्ट को गिराया गया। अब फायरिंग के मामले मे नामजद भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के भाई रमेश मिश्रा के लक्ष्य रिसॉर्ट पर पहुंची। रिसॉर्ट का ताला खुलवाकर पहले चेक किया गया। इसके बाद बीडीए की टीम ने रिसॉर्ट को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि यह रिसॉर्ट बीडीए के मानकों के विपरीत बनाया गया है। इस पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है। इस दौरान पूर्व विधायक का बेटा मौके पर मौजूद रहकर पूरी कार्रवाई देखता रहा। जबकि इससे पहले गुरुवार को बीडीए की टीम ने गैंगवार के मुख्य आरोपी राजीव राणा के होटल और ऑफिस पर बुलडोजर चलाया, जिसके बाद फरार चल रहे राणा ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। शनिवार को प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग में आरोपी बनाए गए पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के भाई के बारात घर को बीडीए की टीम ने सील कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी भी मौजूद रही। बीडीए वीसी ने बताया कि लक्ष्य रिजार्ट बीडीए के मानकों के विपरीत है। उसका नक्शा पास नहीं है। उसके ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी हो चुका है। अवैध रिजार्ट को सील किया गया है। उस पर आगे नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *