बीडीए ने दो अवैध कॉलोनी का निर्माण किया ध्वस्त

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण के तमाम जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद भी शहर में अवैध निर्माण कराए जा रहे हैं। ऐसे ही निर्माणों पर बीडीए ने गुरुवार को कार्रवाई की। इसमें बिना स्वीकृति के बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों के निर्माणों को ध्वस्त किया गया वहीं एक बैंक्वेंट हॉल समेत अन्य भवनों को सील किया गया है। इज्जतनगर के गांव रजपुरा माफी स्थित खजुरिया घाट पर मास्टर छोटे लाल द्वारा लगभग 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, बाउन्ड्रीवाल व भूखंडों का चिन्हांकन किया जा रहा था। इसके साथ ही खजुरिया घाट स्थित एक अन्य स्थान पर ही राजकुमार द्वारा 2000 वर्गमी. क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के बाउन्ड्रीवाल, भूखण्डों का चिन्हांकन का कार्य चल रहा था। बीडीए की टीम ने निर्माण को ध्वस्त कर दिया। स्टेडियम रोड पर बीडीए से बिना मानचित्र स्वीकृति के भवन निर्माण किया जा रहा था, इसे सील किया गया। वहीं खजुरिया जुल्फिकार में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये निर्माण कराए जा रहे भवन को सील कर दिया गया। स्टेडियम रोड पर ही बिना मानचित्र स्वीकृति के बन रहे तीन मंजिला भवन को भी सील किया गया। बीडीए की टीम में अवर अभियन्ता अजीत कुमार साहनी, सहायक अभियंता सीताराम, संयुक्त सचिव धर्मवीर सिंह व दीपक कुमार समेत अन्य शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *