बरेली। बसंत पंचमी के अवसर पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा रामगंगानगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के भूखंडों की लॉटरी ड्रा प्रक्रिया संपन्न हुई। इन भूखंडों की बिक्री से बीडीए को 103 करोड़ रुपये की आय हुई। बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को नवीन कार्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लॉटरी ड्रा के माध्यम से कुल 154 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया गया।बरेली विकास प्राधिकरण को इस नीलामी से 103 करोड़ रुपये की आय हुई, जिससे शहर में आधारभूत संरचनाओं और अन्य विकास योजनाओं को गति मिलेगी। रामगंगानगर और ग्रेटर बरेली योजना के तहत ये आवासीय भूखंड बरेली के तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में स्थित हैं, जिससे निवेशकों और आम नागरिकों में काफी उत्साह देखने को मिला। बीडीए का यह कदम शहर के विकास में अहम भूमिका निभाएगा और आने वाले समय में नई आवासीय योजनाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।।
बरेली से कपिल यादव