बरेली। अस्पताल के बेसमेंट के अनाधिकृत उपयोग को लेकर बीडीए की टीम का सर्वे जारी है। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए के निर्देश पर सोमवार को टीम ने शहर के सात बडे़ अस्पताल का निरीक्षण कर उन्हें नोटिस जारी किया है। सभी को निर्देश दिये गये है कि बीडीए से स्वीकृत नक्शे के अनुरूप ही बेसमेंट का इस्तेमाल करें। इसके इतर बेसमेंट के प्रयोग पर बिल्डिंग को सील कर कार्रवाई की जायेगी। बीडीए टीम ने अजय प्रतिमा हॉस्पिटल, निकट धर्मकांटा, डा. अमित अग्रवाल हॉस्पिटल, निकट धर्मकाटा, डा. शरद अग्रवाल, निकट धर्मकांटा, वंश हॉस्पिटल, निकट ईंट पजाया चौराहा, गोपी पॉली क्लीनिक विकास भवन के सामने रामपुर गार्डन, मैक्स केयर हॉस्पिटल विकास भवन के सामने रामपुर गार्डन, डा. रवि खन्ना, रामपुर गार्डन हास्पिटल को नोटिस जारी किया गया है। सभी नर्सिंग होम, हॉस्पिटल के स्वामियों व संचालकों को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बेसमेन्ट मे मानक के अनुरूप गतिविधियां संचालित करने हेतु चेतावनी दी गई है। बेसमेन्ट में मानक के अनुरूप गतिविधियां संचालित न होने पर उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। मानक के अनुरूप बेसमेंट मे गतिविधियां नही पाई गई तो इसकी जिम्मेदारी हास्पिटल और नर्सिंग होम संचालक की होगी।।
बरेली से कपिल यादव