बीडीए के रडार पर आए 11 हॉस्पिटल, बीडीए टीम ने किया सर्वे

बरेली। दिल्ली मे कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से छात्रों की मौत के बाद बरेली में बीडिए भी सतर्क हो गया है। जिले में लगातार बीडीए की कार्रवाई जारी है। बीडीए के सर्व के बाद 11 अस्पताल रडार पर आ गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से 11 भवन मानकों पर खरे नहीं उतरे सके। शनिवार को बीडीए ने निजी अस्पताल, नर्सिंग होम आदि का सर्व किया। सुरक्षा के मद्देनजर 11 भवन मानकों पर खरे नहीं उतर सके। बीडीए टीम द्वारा बेसमेंट में मानक के अनुरूप गतिविधियां संचालित करने के लिए कहा गया है। इसके बाद भी बेसमेंट में मानक के अनुरूप गतिविधियां संचालित नहीं की गई तो प्राधिकरण एक्शन लेगा। मानक के मुताबिक बेसमेंट संचालित होने पर बीडीए लगातार सर्वे और नोटिस की कार्रवाई के अलावा सीलिंग कर रहा है। इन भवनों में आपातस्थिति में यहां से निकलने का कोई और रास्ता नहीं है। कई भवनों में फायर से निपटने के पुख्ता इंतजाम नहीं है। कुछ को छोड़कर ज्यादातर भवनों में कमियां पाई गई है। बीडीए की तरफ से इनको नोटिस दिए जा रहे है। बीडीए ने शनिवार को डा.एमए खान स्टेडियम रोड, अमन नर्सिंग होम शाहजहांपुर रोड, संत हॉस्पिटल, स्टेडियम रोड, सांई अस्पताल स्टेडियम रोड, अमन नर्सिंग होम शाहजहांपुर रोड, साई सुखदा हॉस्पिटल पीलीभीत बाईपास रोड, मैक्स हॉस्पिटल शाहजहांपुर रोड, आला हजरत हॉस्पिटल पीलीभीत बाईपास रोड, डा. इरफान हॉस्पिटल स्टेडियम रोड, कलाम हॉस्पिटल स्टेडियम रोड, चन्द्रलोक हॉस्पिटल पीलीभीत बाईपास रोड, प्रकाश हॉस्पिटल स्टेडियम रोड का सर्वे किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *