बीडीए के खिलाफ व्यापारियों का धरना 10 दिनों तक स्थगित, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बरेली। गुलजार मेंशन मार्केट के व्यापारियों ने बुधवार को डीएम अविनाश सिंह को ज्ञापन सौंपकर बीडीए की कार्रवाई का विरोध जताया। डीएम ने कहा कि मामले की जांच कर 10 दिन के भीतर कार्रवाई जाएगी। इसके बाद व्यापारियों ने धरना स्थगित कर दिया। वही धरनास्थल पर सुबह से ही पुलिसकर्मी पहुंच गए थे। संयुक्त व्यापार मंडल के तत्वाधान में गुलजार मेंशन मार्केट पर धरना दे रहे व्यापारियों से मंगलवार शाम सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने डीएम से बात करने की बात कही थी। बुधवार सुबह संयुक्त व्यापार मंडल के प्रतिनिधि शोभित सक्सेना, अनिल अग्रवाल, विशाल मल्होत्रा, रामकृष्ण शुक्ला, दानिश जमाल, राजकुमार राजपूत, दीपक द्विवेदी, जसपाल सिंह बग्गा, कुमार गौरव शर्मा, संजू कटिया और पीड़ित व्यापारियों के साथ डीएम अविनाश सिंह से मिले। व्यापारियों ने बीडीए की कार्रवाई के बारे में बताया और दस्तावेज सौंपे। इस पर डीएम ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी धरनास्थल पर रवाना हो गए और जो शवयात्रा निकाली जानी थी उसकी तैयारी मे लग गए। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, सीओ पंकज श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के साथ धरना स्थल पर आए और कहा कि व्यापारियों ने जो मांग की है, उस पर डीएम ने गंभीरता से विचार करने को कहा है। इस पर व्यापारियों ने राष्ट्रहित में 10 दिन तक धरना स्थगित करने का समय प्रशासन से मांगा। व्यापारियों ने कहा कि 10 दिन तक धरनास्थल से किसी प्रकार की कोई सामग्री न उठाई जाए, यह मांग भी मान ली गई। व्यापारियों ने कहा कि 10 दिन बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो दोबारा धरना दिया जाएगा। इस दौरान पीलीभीत से आए हुए व्यापारियों में शैली अग्रवाल, बरेली से कुमार गौरव शर्मा, अमर जीत सिंह बक्शी, अमरप्रीत सिंह, एकांश गुप्ता, लक्ष्य अग्रवाल, मनजीत सिंह, प्रतीक मिश्रा, जीतू देवनानी, परविंदर पाल सिंह, दीपक द्विवेदी आदि सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *