बीडीए के खिलाफ व्यापारियों का विरोध तीसरे दिन जारी, आज निकालेंगे शव यात्रा

बरेली। आईवीआरआई रोड स्थित गुलजार मार्केट के ध्वस्तीकरण को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी सोमवार को उसी परिसर में धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने मार्केट का मानचित्र स्वीकृत होने का दावा करते हुए इससे संबंधित दस्तावेज भी दिखाए। बीडीए उपाध्यक्ष के बयान पर नाराजगी जताई। पदाधिकारियों के अनुसार बुधवार को वे बीडीए उपाध्यक्ष की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकालेंगे। रिवाज के मुताबिक वे सिर भी मुड़वाएंगे। समर्थन में पीलीभीत के व्यापारी भी इसमें शामिल होंगे। ध्वस्तीकरण से प्रभावित सात दुकानदारों के परिवार और संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बीडीए के अफसरों पर भवन स्वामी से सांठगांठ का आरोप लगाया। कहा कि मलबा उठाने के लिए अगर बीडीए ने बुलडोजर नही भेजे तो फिर भवन स्वामी ने भेजे होंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, राष्ट्रीय जागरण व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा फोरम के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंगलवार को बाबा – साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण किए और बुधवार को होने वाले धरने की रणनीति तय की गई। इसमें व्यापारियों ने कहा कि बीडीए उपाध्यक्ष की आत्मा मर चुकी है। शव यात्रा दोपहर 3:30 बजे से अर्बन कोऑपरेटिव बैंक से डीडीपुरम निवास तक निकाली जाएगी। शोभित सक्सेना व्यापारियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अपने केश अर्पण करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी ने व्यापारियों के धरने का समर्थन किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह बक्शी, लकी शाह, सत्येंद्र पाल सिंह, जसपाल सिंह, कुमार गौरव शर्मा, दीपक द्विवेदी, दानिश जमाल, एकांश गुप्ता, लक्ष्य अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, मनजीत सिंह, राजा सेठ, राजकुमार राजपूत, अर्पित सिंह आदि मौजूद रहे। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने बताया कि कार्रवाई नियमों के अनुरूप है। ध्वस्तीकरण से पहले नोटिस दिया गया। संबंधित पक्ष का जवाब भी लिया गया। मेरा पहले दिन से यही कहना है कि अगर कार्रवाई गलत है तो आप शिकायत कर सकते हैं। सिर्फ आरोप लगाने का कोई मतलब नही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *