बीड़ी न देने पर लोडर चालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

कैंट, बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र के सेक्टर रोड बाजार मोहल्ला स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर अब्दुल हमीद (50 वर्ष) की हत्या के आरोपी सहरोज को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट मे पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। सोमवार रात शराब पीने के लिए रुपये और बीड़ी न देने पर सहरोज ने फावड़े से हमला कर अब्दुल मजीद की हत्या कर दी थी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने मीडिया को बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव उड़ला जागीर निवासी अब्दुल हमीद लोडर वाहन से रेता बजरी ढोने का काम करते थे। वह सोमवार रात आठ बजे सेक्टर रोड बाजार मोहल्ला स्थित जावेद खां की बिल्डिग मैटेरियल की दुकान पर अपने बेटे नदीम के साथ रुपये देने गए थे। इसी दौरान कैंट थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया निजावत निवासी सहरोज उनसे बीड़ी और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। मना करने पर फावड़े से सीने पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरें मे कैद हो गया है। पुलिस ने इसे सुरक्षित कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सहरोज शराब का आदी था। अक्सर वह लोगों से नशे में रुपये मांगता था और मना करने पर झगड़ता था। अब्दुल हमीद से पहले भी वह रुपये मांग चुका था। हर बार मना करने के कारण रंजिश रखता था। इसी रंजिश में सोमवार रात उसने फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *