जयपुर/राजस्थान- राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन लाल सैनी का आज यहां पहूंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। अशोक परनामी के इस्तीफा देने के काफी समय बाद प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए सैनी काे आज यहां हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया तथा जिन्दाबाद के नारे लगाए।
कारों के काफिलें में सैनी मोतीडुंगरी गणेश मन्दिर पहुंचे तथा जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। सैनी के साथ जयपुर के सासंद रामचरण बोहरा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, महामंत्री भजन लाल, शहर अध्यक्ष संजय जैन सहित कई नेता थे।गणेश मन्दिर से सैनी भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पदभार ग्रहण किया।
– दिनेश लूणिया, राजस्थान