बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को भाजपा को वोट देना महंगा पड़ गया। जब इसका पता उसके पड़ोसियों को चला तो वह उसकी जान के दुश्मन बन गए। उसे तरह-तरह से परेशान कर रहे है। कभी उसके घर मे मानव अपशिष्ट भरकर फेंक रहे है तो कभी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस मामले मे शनिवार को पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव तिमाची निवासी जिया उल हसन ने बताया कि उसने 19 अप्रैल को वोटिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया था। उसके मतदान करने के बाद गांव के ही गुड्डू पुत्र नौसे, नईम पुत्र अमीर अहमद, अकरम पुत्र अली हसन उसके घर आए और भाजपा के पक्ष में मतदान करने पर उसे व उसकी पत्नी को धमकाने लगे और मारपीट करने पर आमादा हो गए। आरोपी कहने लगे कि तुम गांव छोड़कर चले जाओ नही तो तुम्हें घर छोड़ने पर मजबूर कर देंगे। उस दिन के बाद से उसे परेशान किया जाने लगा है। 22 अप्रैल की रात उसके घर के अंदर एक मिट्टी के बर्तन मे मानव अपशिष्ट भरकर फेंक दिया। इस बारे में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। उसके बाद 24 अप्रैल को भी उसके घर मे अपशिष्ट फेंका गया। वह बार-बार पुलिस से शिकायत कर रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है। अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले मे शनिवार को पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव