बीओबी बैंक की शिफ्टिंग को लेकर महिलाओं ने किया हंगामा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया की बीओबी शाखा को धनेटा पर शिफ्ट किया जाना है। इससे पहले शिफ्टिंग का बैनर बैंक की शाखा में देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद गांव की महिलाओं ने बैंक की शाखा के सामने हंगामा कर दिया। महिलाएं बैंक को दूसरे गांव में शिफ्ट करने का विरोध कर रही थी। बैंक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने हंगामा कर रही महिलाओं को समझाकर शांत किया। जानकारी के मुताबिक मीरगंज ब्लाक के गांव बल्लिया में बीओबी की शाखा 30 साल से महेंद्र पाल सिंह की बिल्डिंग में चल रही है। बैंक प्रशासन ने बैंक को पड़ोस के गांव धनेटा फाटक पर नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। इस बाबत शाखा प्रबंधक ने शाखा के बहार धनेटा फाटक पर शिफ्ट करने का बैनर लटका दिया। गुरुवार को कर्मचारी बैंक का कुछ सामान नई बिल्डिंग में ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही गांव की महिलाएं बैंक पहुंच गई। बैंक को दूसरे गांव में शिफ्ट करने का महिलाओं ने हंगामा कर विरोध किया। महिलाओं का कहना था कि गांव से बैंक कहीं और नहीं जाने देंगे। बैंक के शाखा प्रबंधक ने थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर महिलाओं को शांत कराया। गांव के वेदपाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि पूरा गांव बैंक शिफ्टिंग का विरोध कर रहा है। ग्रामीणों ने बीओबी की बल्लिया शाखा को धनेटा फाटक पर शिफ्ट करने से रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बैंकिंग लोकपाल व बीओबी के अध्यक्ष को ज्ञापन भी भेजा है।

बैंक गुरुवार को शिफ्ट नहीं हो रही थी। ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने को बैंक बाद में नए परिसर में शिफ्ट होगी। महिलाएं अचानक बैंक पर आकर हंगामा करने लगीं।

  • अंकुर कुमार, शाखा प्रबंधक, बीओबी बल्लिया

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *